Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 07:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Anant Chaturdashi: हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल चतुर्दशी को ये पर्व मनाया जाता है। वर्ष 2023 में 28 सितंबर गुरुवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन जगत के पालनहार श्री हरि की पूजा की जाती है। इस व्रत में संकल्प लेकर अनंत सूत्र बांधने का विधान है। अनंत सूत्र को रेशम की डोरी से बनाया जाता है। इसमें हल्दी या केसर से रंग कर चौदह गांठ लगाई जाती है और कहते हैं कि प्रत्येक गांठ लगाते समय भगवान विष्णु के नाम का जाप करना चाहिए। अनंत चतुर्दशी के दिन इस धागे को बांधने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसी के साथ बता दें कि गणेश जी का विसर्जन भी इसी दिन किया जाता है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं गणपति विसर्जन और अनंत चतुर्दशी का मुहूर्त।

PunjabKesari Anant Chaturdashi

Anant chaturdashi shubh muhurat अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार चतुर्दशी तिथि का आरंभ 27 सितंबर रात 10 बजकर 18 मिनट पर होगा और 28 सितंबर को शाम 6 बजकर 49 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि के अनुसार 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।

अनंत चतुर्दशी पूजा मुहूर्त: सुबह 6:12 मिनट से शाम 6:49 तक

PunjabKesari Anant Chaturdashi

Anant chaturdashi 2023 par ganpati visarjan ka muhurat अनंत चतुर्दशी 2023 पर गणपति विसर्जन का मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणपति विसर्जन किया जाता है। पंचांग के मुताबिक 28 सितंबर को गणपति विसर्जन के लिए तीन मुहूर्त बन रहे हैं।

PunjabKesari Anant Chaturdashi

पहला मुहूर्त: सुबह 6:11 मिनट से 7:40 मिनट तक
दूसरा मुहूर्त: सुबह 10:42 मिनट से दोपहर 3:10 मिनट तक
तीसरा मुहूर्त: 4:41 मिनट से रात 9:10 मिनट तक


Anant Chaturdashi poojan vidhi अनंत चतुर्दशी पूजन विधि: इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें। इसके बाद जिस जगह पूजा करनी है, उसे स्थान को साफ करके भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। उनको अक्षत, फूल, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करने के बाद ज्यादा से ज्यादा श्री हरि के मंत्रों का जाप करें। पूजा के अंत में भगवान विष्णु को अनंत सूत्र अर्पित करें।

Anant Chaturdashi Mantra अनंत चतुर्दशी मंत्र: अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।।

PunjabKesari Anant Chaturdashi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News