आस्था के केंद्र श्री हरिमंदिर साहिब को पिकनिक प्वाइंट न समझा जाए : ज्ञानी हरप्रीत सिंह
punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 07:20 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु इसको पिकनिक प्वाइंट न समझें, यह श्रद्धा व आध्यात्मिकता का केंद्र है।
उन्होंने कहा कि गत दिवस श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में अर्चना मकवाना ने योग करके कोई अच्छा काम नहीं किया है। यहां आने वाला हर श्रद्धालु अपने मन में परमात्मा के प्रति श्रद्धा व आस्था लेकर आता है। वहीं शिअद बादल में चल रही आपसी जंग पर उन्होंने कहा कि शिअद सिखों की राजसी जमात है। इसको कभी भी दोफोड़ नहीं होना चाहिए। पार्टी के सूझवान नेता बंद कमरे में बैठ कर आपसी मतभेद दूर करें।
उन्होंने कहा कि खडूर साहिब के लोगों ने अमृतपाल सिंह को अपना प्रतिनिधि चुना है, इसलिए सरकार को चाहिए कि उन्हें शपथ दिलाई जाए। अमृतपाल सिंह पर एन.एस.ए. में वृद्धि करना गैर कानूनी और मानवाधिकार का उल्लंघन है।