वीर बाल दिवस का नाम साहिबजादे शहादत दिवस रखा जाए : राजोआणा
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 07:35 AM (IST)
पटियाला (बलजिन्द्र): केंद्रीय जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआणा ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज को पत्र लिखकर अपील की है कि केंद्र सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘वीर बाल दिवस’ का नाम ‘साहिबजादे शहादत दिवस’ रखा जाए।
राजोआणा ने कहा कि इस संबंध में पहले पंजाब के संसद सदस्यों को पत्र लिखा गया लेकिन इसके बजाय श्री अकाल तख्त साहिब से हुकमनामा जारी करना चाहिए था। उनका कहना था कि तख्त साहिब का हुक्मनामा न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में गूंजता है और सिख समुदाय के लिए सर्वोपरि है।
राजोआणा ने यह भी कहा कि पंजाब के 13 संसद सदस्यों में से 7 कांग्रेस पार्टी के हैं, जिसने इतिहास में श्री अकाल तख्त साहिब पर तोपों और टैंकों से हमला किया था इसलिए उनके माध्यम से मदद मांगने की बजाय हुक्मनामा जारी करके केंद्र सरकार को भेजा जाना चाहिए।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
