पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं के साथ हुई लूट की घटना निंदनीय: धामी

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक): श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाने पाकिस्तान गए सिख श्रद्धालुओं के साथ लाहौर में हुई लूट की शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने सख्त शब्दों में निंदा की है।

प्रधान धामी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जत्थे में गए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाएं। सिख श्रद्धालु अपने बिछुड़े गुरुधामों के दर्शनों के लिए पाकिस्तान जाते हैं परंतु ऐसी घटना से उनके मन को भारी ठेस पहुंचती है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार को कहा कि इस घटना से संबंधित लोगों को तुरंत गिरफ्तार करे ताकि जो सिख परिवार को इंसाफ मिले और भविष्य में भी यात्रियों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। उन्होंने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करवाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News