इस हनुमान मंदिर से है बॉलीवुड के महानायक का गहरा रिश्ता

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 04:25 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बीते दिन देश में कई जगह पर हनुमान जयंती का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया। हालांकि कोरोना के कारण इस दौरान वैसी धूम देखने को नहीं मिली। राम भक्त हनुमान जी के दुनिया में अगणित श्रद्धालु हैं। जिस कारण देश ही नहीं विश्वभर में इनके प्राचीन मंदिर हैैं। इन्हीं में से एक मंदिर स्थापित है प्रयागराज में। जी हां, हम बात करे रहे हैं संगम तट पर लेटे श्री राम भक्त हनुमान जी के मंदिर की, जिन्हें प्रयाग के कोतवाल कहा जाता है। इस मंदिर में देश दुनिया में जहां देश दुनिया से लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं, तो वहीं बॉलीवुड के महानायक भी यहां हर साल अपनी उपस्थिति लगाने आते हैं। जी हां, बताया जाता है अभिताभ बच्चन हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं। खासतौर पर ही इस मंदिर को लेेकर अभिताभ बच्चन की गहरी आस्था है। 

यहां के पुजारियों द्वारा बताया जाता है इस प्राचीन मंदिर में हर साल अभिताभ बच्चन का एक प्रतिनिधि मुंबई से आकर, पूजा-अर्चना करवाता है, इस तरह बिग बी हनुमान जी के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। प्रचलित किंवदंतियों के अनुसार इस मंदिर से उनका बचपन का नाता है। अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के साथ वे तथा उनके छोटे भाई अजिताभ इस मंदिर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार आया करते थे। 1982 में जब कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ घायल हो गए थे और उनकी तबियत नाजुक हो गई थी तब अमिताभ के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने यहां पूजा-पाठ करवाई थी। यज्ञ की पूर्णाहुति के दिन हवन करते समय ही पता चला कि अमिताभ अब ठीक हैं। इस घटना के बाद से ही अमिताभ का इस मंदिर और बजरंगी बली के प्रति आस्था बढ़ी और हर साल वे अपनी उपस्थिति की अर्जी यहां लगवाते हैं। अमिताभ के भाई अजिताभ ने भी यहां 51 किलो का पीतल का घंटा मंदिर में लगवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News