Amavasya Shraddha: आज इस विधि से कहें पितरों को अलविदा

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Amavasya Shraddha 2020: जीवन काल में लोगों से पाप व पुण्य दोनों कर्म होते हैं। इन्ही कर्मो के आधार पर मृत्यु उपरांत जीव को मोक्ष या अघम प्राप्त होता है। शास्त्रानुसार यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने पितृ के निमित्त धर्मानुसार कुछ ऐसे कर्म करें जिससे उन्हें अघम से मुक्ति मिले अथवा वे जिस भी योनियों में हो उन्हें वहां पर शांति प्राप्ति हो। वायु पुराण, अग्नि पुराण व गरुड़ पुराण में पितर ऋण से मुक्त होने हेतु पिंड, तर्पण, श्राद्ध, दान हेतु अत्यधिक महत्व कहा गया है परंतु वर्तमान काल में अधिकांश लोग शास्त्रोक्त विधि को न जानने के कारण या जानते हुए भी लापरवाही के कारण केवल रस्मी तौर पर ही पितरों के प्रति अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करते हैं, इससे पितरों को कष्ट पहुंचता है अतः वह रुष्ट होकर हमें कठिनाइयां व अस्थिरताएं देते हैं।

PunjabKesari Amavasya Shraddha

सूर्य की अनंत किरणों में सर्वाधिक प्रमुख किरण का नाम 'अमा' है। उस अमा नामक प्रधान किरण के तेज से ही सूर्यदेव तीनों लोको को प्रकाशित करते हैं। उसी अमा किरण में तिथि विशेष को चंद्रदेव निवास (वस्य) करते हैं, अतः इस तिथि का नाम अमावस्या है। अमावस्या प्रत्येक पितृ संबंधी कार्यों के लिए अक्षय फल देने वाली बताई गई है। शास्त्रानुसार वैसे तो प्रत्येक अमावस्या पितृ की पुण्य तिथि होती है परंतु आश्विन मास की अमावस्या पितृओं के लिए परम फलदायी कही गई है। इसे सर्व पितृ विसर्जनी अमावस्या अथवा महालया के नाम से जाना जाता है।

PunjabKesari Amavasya Shraddha

आश्विन कृष्ण पक्ष में पितृ का पृथ्वी पर निवास होता है, इस काल में वे अपने घर व संबंधियों के आस-पास रहते है, अत: अश्विन अमावस्या को पितृ उत्सव कहा गया है। दक्षिणाभिमुख होकर, आचमन करें व जनेऊ को दाएं कंधे पर रखकर चावल, गाय का दूध, घी, शक्कर व शहद को मिलाकर बने पिंडों को श्रद्धापूर्वक पितृओं को अर्पित कर पिंडदान करें।

PunjabKesari Amavasya Shraddha

गीता के सातवें अध्याय का पाठ करें व उसका पूरा फल पितृ को समर्पित करें। पहला पिंड देवताओं के निमित दान करें, दूसरा ऋषियों हेतु, तीसरा पिंड दिव्य मनुष्यों हेतु, चौथा दिव्य पितृ हेतु, पांचवां यम हेतु, छठा मनुष्य पितृ हेतु, सातवां मृतात्मा हेतु, आठवां पुत्र रहितों पितृ हेतु, नौवां उच्छिन्ना कुलवंश पितृ हेतु, दसवां गर्भपात से मारे पितर हेतु, ग्यारहवां पूर्व जन्म के बंधुओं हेतु व बारहवां पिंड दान अज्ञात पूवजों के निमित दान करें। इसके बाद जल में काले तिल, जौ, कुशा व सफेद फूल मिलाकर जल से विधि पूर्वक तर्पण करें। इससे पितृ तृप्त होते हैं। श्राद्ध में ब्राह्मण भोजन से पितृ को संतुष्ट मिलती है। भोजन उपरांत ब्राह्मण को सामर्थ्यानुसार दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें। इसके बाद गाय, कुत्ते, कोए व चीटियों का भोजन निकालें तथा गाय को 5 फल भी अवश्य खिलाएं।

PunjabKesari Amavasya Shraddha

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News