2020 की इन तारीखों को पड़ रही है अमावस्या तिथि
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 04:58 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि अपनी वेबसाइट के जरिए हम आपको बहुत बार बता चुके हैं कि हिंदू धर्म में तिथियों का अधिक महत्व है। शास्त्रों में हर तिथि का किसी न किसी रूप से महत्व बताया गया है। इसमें इनकी खासियत के साथ-साथ ये भी उल्लेख किया गया है कि ये किस देवता को समर्पित है या किस देवी-देवता से संबंधित है। इन्हीं में से एक है अमावस्या तिथि। बता दें ज्योतिष शास्त्र तथा हिंदू पंचांग के अमावस्या तिथि को पांच घटक से बनाया जाता है। पांच घटक यानि तिथि, वार, करण, नक्षत्र एवं योग। कहा जाता है पंचांग की 15 तिथियों में एक शुक्ल पक्ष एवं दूसरी कृष्ण पक्ष की होती है। शुक्ल पक्ष की पंद्रहवीं तिथि जिसे पूर्णिमा कहा जाता है तो वहीं कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या तिथि कहा जाता है।
शस्त्रों के अनुसार, पितृदेव अमावस्या तिथि के स्वामी हैं। यही कारण है कि सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या तिथि को पूर्वज पितरों श्राद्ध कर्म, पिंड़ दान कर उनकी आत्म शांति की प्रार्थना की जाती है। वैसे को प्रत्येक अमावस्या तिथि महत्वपूर्ण होती हैं परंतु इनमें से कुछ अमावस्या विशेष मह्त्व वाली होती हैं। सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या एवं शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या तिथि को सोमवती अमावस्या, अर्थात जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमास्या कहा जाता है। उसी प्रकार जो अमावस्या शनिवार के दिन पड़ती है उसे शनि अमावस्या कहा जाता है।
यहां जानें साल 2020 में किन तारीख़ो के पड़ रही है अमावस्या तिथि-
माघ अमावस्या- दिन शुक्रवार- 24 जनवरी 2020
फाल्गुन अमावस्या- दिन रविवार- 23 फरवरी 2020
चैत्र अमावस्या- दिन मंगलवार- 24 मार्च 2020
वैशाख अमावस्या- दिन बुधवार- 22 अप्रैल 2020
ज्येष्ठ अमावस्या- दिन शुक्रवार- 22 मई 2020
आषाढ़ अमावस्या- दिन रविवार- 21 जून 2020
श्रावण अमावस्या- दिन सोमवार (सोमवती अमावस्या)- 20 जुलाई 2020
भाद्रपद अमावस्या- दिन बुधवार- 19 अगस्त 2020
अश्विन अमावस्या- दिन गुरुवार- 17 सितंबर 2020
आश्विन अमावस्या- दिन शुक्रवार- 16 अक्टूबर 2020
कार्तिक अमावस्या- दिन रविवार- 15 नवंबर 2020
मार्गशीर्ष अमावस्या- दिन सोमवार (सोमवती अमावस्या)- 14 दिसंबर 2020