Shani Jayanti: 2025 में कब है शनि जयंती, जानें तारीख, तिथि और पूजा विधि की पूरी डिटेल
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 07:05 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shani Jayanti 2025: हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है। हिंदू धर्म में शनि जयंती को बहुत शुभ और खास माना जाता है। शनि जयंती शनिदेव के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। यह दिन शनिदेव की कृपा पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। मान्यता है कि शनि जयंती के दिन पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित लोगों को राहत मिलती है। साथ इस दिन शनिदेव की पूजा के साथ उनके कुछ मंत्रों का जाप करने से मन की हर मुराद पूरी होती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। तो आइए जानते हैं शनि जयंती के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-

शनि जयंती 2025 शुभ मुहूर्त Shani Jayanti 2025 Shubh muhurat
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि 26 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 27 मई को सुबह 08 बजकर 31 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल शनि जयंती का पर्व 27 मई को मनाया जाएगा।

Shani Jayanti Puja Vidhi शनि जयंती पूजा विधि
शनि जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
फिर के मंदिर की सफाई करने के बाद गंगाजल का छिड़काव करें और व्रत का संकल्प लें।
अब एक काले रंग की चौकी में शनि देव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
इसके बाद शमी के पत्ते, नीम के पत्ते, धूप, कपूर, चावल, अक्षत, जल, काले तिल अर्पित करें।
अब लोहे की कटोरी में सरसों का तेल डालें और उसमें दो मुख वाला बत्ती जलाएं।
उसके बाद शनिदेव के मंत्रों और नामों का जाप करें और शनि से संबंधित चीजों का दान करें।
अंत में शनिदेव की आरती करें और उनसे घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।

