Amarnath Yatra 2025: जम्मू से रवाना हुए श्री अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे का टिकरी व चंद्रकोट में किया जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 07:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ऊधमपुर (रमेश): जम्मू-कश्मीर की सब से बड़ी व पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे जिसको उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया था, का अपने पहले पड़ाव जिला ऊधमपुर के प्रवेश द्वार टिकरी काली माता मंदिर के पास जिला विकास आयुक्त सलोनी राय व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, डी.डी.सी. अध्यक्ष, विधायकों व स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को वहां पर पीने का पानी व अन्य पेय प्रदान किए गए।
कुछ देर टिकरी में रुकने के उपरांत इस यात्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच आगे रवाना कर दिया गया। इस यात्रा को जम्मू-कश्मीर पुलिस के डी.जी.पी नलिन प्रभात स्वयं एस्कॉर्ट करते हुए नजर आए। आज पहले जत्थे में 299 वाहनों में कुल 5485 बाबा बर्फानी के दर्शनों हेतु श्रद्धालु रवाना हुए हैं। अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं तथा अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा हेतु हर स्थान पर पैनी निगाह रखी जा रही थी। यात्रा गुजरते समय अन्य गाड़ियों की आवाजाही को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था तथा जब यात्रा जहां से गुजर गई, उसके उपरांत ही अन्य गाड़ियों को अपने गंतव्यों की रवाना होने दिया गया।
बटोत (अर्पणा): उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान के नेतृत्व में जिला प्रशासन रामबन ने आज चंद्रकोट और बनिहाल में श्री अमरनाथ जी यात्रा-2025 तीर्थ यात्रियों के पहले जत्थे का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर एम.एल.ए. रामबन, अर्जुन सिंह राजू, श्रीधर पाटील एस.एस.पी. रामबन, कुलबीर सिंह एस.एस.पी. ट्रैफिक एन.एच.डब्ल्यू., राजा आदिल हामिद गनइ, ए.डी.सी. वरुणजीत सिंह चारक, एसीआर शौकत हयात मट्टू व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में डी.डी.सी. सदस्यों और विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया, जिन्होंने बड़े उत्साह और भक्ति के साथ तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया।
बातचीत के दौरान उपायुक्त और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकोट, लांबर (बनिहाल) और अन्य निर्दिष्ट स्थानों पर स्थापित लंगरों और यात्री निवासों में तीर्थ यात्रियों के लिए किए गए प्रबंधों की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए मजबूत नागरिक सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है।
उन्होंने आगे बताया कि यात्रियों के ठहरने, भोजन और आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए पर्याप्त सुविधाएं स्थापित की गई हैं, साथ ही मौसम या अन्य परिस्थितियों के कारण किसी भी घटना या ठहराव की स्थिति में तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए चौबीसों घंटे हेल्पलाइन भी स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पवित्र तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को निर्बाध सहायता प्रदान करने तथा सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए काम किया।