Ahoi Ashtami 2020: इस कुंड में स्नान करने से होगी पुत्र रत्न की प्राप्ति

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 03:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रत्येक वर्ष करवाचौथ के ठीक चार दिन बाद यानि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। करवाचौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए तो वहीं अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं अपने संतान की तरक्की व लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। सनातन धर्म में इस व्रत को विशेष महत्व है। बता दें इस बार अहोई अष्टमी का पर्व 08 नवंबर, दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर हम आपको एक ऐसे जगह के दर्शन करवाने वाले हैं, जहां अगर कोई निसंतान दंपत्ति दर्शन करती हैं, व वहां स्थित कुंड में श्रद्धा विश्वास से स्नान करती है तो उन्हें निश्चित ही संतान की प्राप्ति होती है। तो चलिए आपके इंतज़ार को खत्म करते हुए बतात हैं कहां हैं ये मंदिर-
PunjabKesari, Ahoi Ashtami, Ahoi Ashtami 2020, ahoi ashtami vrat 2020 date, ahoi ashtami vrat katha, ahoi ashtami vrat, Radha Kund, Radha Kund Snan, Radha Kund Mathura, Mathura Radha Kund, Ahoi Ashtmi Radha Kund Snan, Dharmik Sthal, Religious sthal, Hindu teerth sthal
दरअसल जिस कुंड की हम बात कर रहे हैं वो और कहीं नहीं बज्र में स्थित है। जी हां, मथुरा से लगभग 26 कि.मी दूर एक कुंड स्थित है जिस राधाकुंड के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है ये कुंड का धार्मिक और पौराणिक दोनों ही दृष्टि से महत्व रखता है। कहां जाता है इस कुंड में इतनी शक्ति है कि केवल यहां डुबकी लगाने मात्र से दंपत्ति को संतान प्राप्त हो सकती है।

विशेष तौर पर यहां अहोई अष्टमी की रात 12 बजे स्नान करने का मान्यता प्रचलित है कि कोई इस समय यहां स्नान करता है तो उसे पुत्र रत्न प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष अहोई अष्टमी पर यहां महास्नान का आयोजन होता है, जिसमें हज़ारों की तादाद में लोग पहुंचते हैं।
PunjabKesari, Ahoi Ashtami, Ahoi Ashtami 2020, ahoi ashtami vrat 2020 date, ahoi ashtami vrat katha, ahoi ashtami vrat, Radha Kund, Radha Kund Snan, Radha Kund Mathura, Mathura Radha Kund, Ahoi Ashtmi Radha Kund Snan, Dharmik Sthal, Religious sthal, Hindu teerth sthal
यहां श्री कृष्ण ने दिया था राधा रानी को वरदान
इस कुंड से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन समय में एक बार अरिष्टासुर ने गाय के बछड़े का रूप धारण कर श्रीकृष्ण पर हमला किया, जिसका श्री कृष्ण ने वध कर दिया था। इसके बाद जब श्री कृष्ण राधा रानी के पास गए तो राधारानी ने उन्हें बताया कि जब अरिष्टासुर का वध किया तब वह गौवंश के रूप में था, जिस कारण उन पर गौवंश हत्या का पाप लग गया है।
PunjabKesari, Ahoi Ashtami, Ahoi Ashtami 2020, ahoi ashtami vrat 2020 date, ahoi ashtami vrat katha, ahoi ashtami vrat, Radha Kund, Radha Kund Snan, Radha Kund Mathura, Mathura Radha Kund, Ahoi Ashtmi Radha Kund Snan, Dharmik Sthal, Religious sthal, Hindu teerth sthal
ऐसी कथाएं हैं कि इस पाप से मुक्ति का उपाय करने के लिए श्रीकृष्ण ने अपनी बांसुरी से एक कुंड जिसका नाम श्याम कुंड था, उसे खोदा व उसमें स्नान किया। इसके उपरांत ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी राधा रानी ने भी श्याम कुंड के बगल में अपने कंगन मात्र से एक और कुंड खोदा, जिसे आज के समय में राधा कुंड के नाम से जाना जाता है। जिसमें श्री कृष्ण ने स्नान भी किया। ऐसा कहा जाता है कि यहां स्नान करने के बाद राधा जी और श्रीकृष्ण ने वहां महारास रचाया, जिससे प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण ने राधा को वरदान मांगने को कहा। तब राधा रानी जी उन्हें कहा कि जो भी इस तिथि को राधा कुंड में स्नान करे, उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हो, ऐसा वरदान दें। जिस कारण अहोई अष्टमी के दिन यहां स्नान करने की परंपरा प्रचलित हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News