लव राशिफल 22 दिसंबर- इश्क में मिला हर दर्द मंजूर, अगर मिल जाओ तुम मुझे मेरे हज़ूर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 10:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- अगर किसी के साथ प्रेम रिश्ते में है तो आज उनके लिए दिन अच्छा नहीं है। आज आपका पार्टनर आपसे अलग होने की बात कर सकता है। उनके घर में शादी की बात चल सकती है जो आप को बहुत दुख पहुंचा सकती है।
वृष- प्यार भरी जिंदगी में आज एक नया मोड़ आ सकता है। जिससे इनका रिश्ता तो गहरा होगा ही साथ ही साथ इनके बीच कि नज़दीकियां पहले से बढ़ जाएंगी। अगर शादीशुदा लोगों की बात करें तो वह आज एक दूसरे के हालातों को समझते हुए एक दूसरे की मगर करेंगे।
मिथुन- पार्टनर के साथ काफी दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में चल रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है आज आपके बीच का तनाव खत्म हो सकता है। एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें।
मिथुन- अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। रविवार का यह दिन आपके लिए बहुत ही खास बन सकता है। मैड्रिड को के लिए भी आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा जीवन साथी के साथ साथ परिवार में भी आज आपको समय बिताने को मिलेगा।
कर्क- मैरिड लोगों की बात करें तो इनका जीवन पहले से बेहतर होगा।पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इस दौरान आपके बीच खट्टी मीठी तकरार तो होगी मगर प्यार का रिश्ता पहले से और भी गहरा होगा।
सिंह- पार्टनर के खराब मूड को सही करने में सक्षम होंगे। इतना ही नहीं आप उनके करीब भी आ सकते हैं। मगर ध्यान रखें उनको कोई भी ऐसी बात ना कहीं जिससे उन्हें तनाव हो। मैरिड कपल्स के जीवन में आज थोड़ा सा उतार-चढ़ाव आएगा मगर अगर समझदारी से काम लेंगे तो सब सही होगा।
कन्या- अकेले में पार्टनर के साथ समय बिताने को मिल सकता है। रोमांटिक बातें तो होंगी ही साथ ही साथ एक दूसरे के करीब आने का मौका भी मिलेगा। यह करीबियां आपके बीच की गलतफहमी को खत्म करेगी। प्यार के लिहाज से आज दिन अच्छा है।
तुला- इस राशि के जातकों को आज अपना खोए हुआ प्यार दोबारा मिल सकता है। एक बार फिर से उनकी यादों में डूब सकते हैं। जिस कारण आपका मूड कभी अच्छा तो की खराब हो सकता है।
वृश्चिक- पार्टनर के प्रति आपकी निष्काम भावना आपको उनके लिए बेहद खास बना देगी। आप को स्पेशल फील करवाने के लिए वह आपको बेहद अच्छा और रोमांटिक सरप्राइज भी दे सकते हैं। तो उधर पति पत्नी भी एक दूसरे को अच्छा फील करवाएंगे।
धनु- आज जीवन में एक ऐसा मुकाम आएगा जहां अपने प्यार और दोस्तों के बीच किसी एक को चुनना होगा। असमंजस के इस दौर को पार करना आज आपके लिए बहुत कठिन हो सकता है, समझदारी से काम लेना होगा।
मकर- इस राशि की लड़कियां आज अपने पार्टनर के लिए डिनर डेट प्लान कर सकती है। तो वहीं पार्टनर की तरफ़ से भी कुछ अच्छा तोहफा मिल सकता है। इस दौरान दोनों ही अपने काम का सारा स्ट्रेस भूल जाएंगे।
कुंभ- कुंभ राशि के जातक आज लगभग सारा दिन किसी न किसी बात पर उखड़े उखड़े रहेंगे। लेकिन शाम को पार्टनर को थके हुअ देख आपकी सारी नाराज़गी दूर हो जाएगी। उनका मूड देखकर अपने गुस्से को जाहिर करें। वरना माहौल खराब हो सकता है।
मीन- पार्टनर के साथ समय बिताने को मिलेगाा, जिससे काम की सारी थकावट दूर हो जाएगी। अपने मन में दबी बातें उन्हें बताकर हल्की फील करेंगे। पति पत्नी भी साथ में बैठकर अपने रिश्ते के के उल्झे धागों को सुलझाने की कोशिश करेंगे।