लव राशिफल 25 अप्रैल- मैं तेरे सामने, तू मेरे सामने, तुझको देखूं कि प्यार करुं
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आपके प्रेम रिश्ते में थोड़ी तीव्रता रहेगी, बातचीत गर्म भी हो सकती है लेकिन वही गर्मी प्यार को भी चमका सकती है।
लव टिप: अपनी बात कहें लेकिन सुनना न भूलें। एक गर्म दिल ठंडी बातों से भी जीत सकता है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) किसी पुराने अनुभव की याद आज दिल को छू सकती है। यह याद या तो आपको और पास लाएगी या थोड़ा सोच में डाल सकती है।
लव टिप: पुराने घावों को मिटाकर आज कुछ नया बोइए, प्रेम संबंध भी बगिया की तरह हैं।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज रिश्ते की धुरी हैं। एक हल्की सी बात भी गहराई छू सकती है, शब्दों में आज प्यार छुपा रहेगा।
लव टिप: चुप मत रहिए, दिल की बात दिल तक तभी पहुंचेगी जब जुबान की मधुरता रास्ता बनाएगी।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) प्रेम की भावनाएं गहरी हैं लेकिन आज आपको उनकी दिशा को समझने की ज़रूरत है। प्यार कभी-कभी शांत लहर की तरह आता है।
लव टिप: दिल की गहराइयों को महसूस करें लेकिन हर आंसू को अकेला न समझें।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज आपकी मौजूदगी में कशिश है, आपसे नजरें हटाना मुश्किल होगा। किसी के दिल में आज आप खास बन सकते हैं।
लव टिप: दिखावे से नहीं, सच्चाई से चमको सच्चा आकर्षण दिल को छूता है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आपके अंदर कुछ कहने की चाह है लेकिन सोच में उलझन है। आज थोड़ा खुलिए किसी को आपके शब्दों की दरकार है।
लव टिप: परफेक्ट होने से ज्यादा जरूरी है, ईमानदार होना।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज प्यार में संतुलन की तलाश रहेगी न ज्यादा खिंचाव, न दूरी होगी। आज का दिन रिश्तों को समझने और उन्हें संवारने का है।
लव टिप: छोटा सा इशारा भी रिश्ता मजबूत कर सकता है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज आपकी ऊर्जा अलग है। कोई आपको अजीब कहेगा, कोई आकर्षक लेकिन कोई तो आपकी ही लय में बह रहा है।
लव टिप: अपनी अनोखी चमक को छिपाइए मत वो ही किसी का दिल चुरा सकती है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आप भावनाओं को कंट्रोल करना जानते हैं लेकिन आज कोई आपको तोड़ सकता है अच्छे या बुरे में। दिल थाम कर रखें।
लव टिप: दीवारों से झांकना शुरू कीजिए कभी-कभी प्यार उस तरफ इंतज़ार करता है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) दिल कुछ कह रहा है लेकिन आप उस पर यकीन नहीं कर पा रहे। आज सपनों से हकीकत की ओर थोड़ा ध्यान दें।
लव टिप: प्यार कोई कल्पना नहीं लेकिन उसके बिना वो अधूरा है।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आप अपने रिश्ते को खुलेपन और आजादी के नजरिए से देखेंगे। आप चाहेंगे कि रिश्ते में हवा भी हो, बंधन भी न हो।
लव टिप: प्यार में उड़ान होनी चाहिए लेकिन साथ ही साथ एक डोर भी जरूरी है।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) दिल में जोश है लेकिन वह जलन भी बन सकता है। आज संयम जरूरी है। लव लाइफ में धैर्य रखेंगे तभी एंजॉय करेंगे।
लव टिप: भावनाओं की लपट में सच्चाई न जले थोड़ा रुकिए, थोड़ा सोचिए।