आज का पंचांग- 3 जून, 2023
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 07:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्येष्ठ शुक्ल तिथि चतुर्दशी (पूर्व दोपहर 11.17 तक) तथा तदोपरांत तिथि पूर्णिमा।
विक्रमी सम्वत् : 2080, ज्येष्ठ प्रविष्टे 20, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1945, दिनांक : 13 (ज्येष्ठ), हिजरी साल 1444, महीना जिल्काद, तारीख : 13, सूर्योदय : प्रात: 5.28 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.24 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : विशाखा (प्रात: 6.16 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र अनुराधा, योग : शिव (बाद दोपहर 2.47 तक) तथा तदोपरांत योग सिद्ध, चंद्रमा : वृश्चिक राशि पर (पूरा दिन-रात), 4 जून प्रात: 5.14 के उपरांत जन्मे बच्चे को ज्येष्ठा नक्षत्र की पूजा लगेगी, भद्रा रहेगी (पूर्व दोपहर 11.17 से लेकर रात 10.15 तक)। दिशा शूल : पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल : प्रात: नौ से साढ़े दस बजे तक। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : वट सावित्री व्रत (पूर्णिमा पक्ष), श्री सत्य नारायण व्रत।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य वृष में
चन्द्रमा वृश्चिक में
मंगल कर्क में
बुध मेष में
गुरु मेष में
शुक्र कर्क में
शनि कुंभ में
राहू मेष में
केतु तुला में
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मिसाइल से लेकर फाइटर प्लेन तक, सशस्त्र बलों के लिए खरीदे जाएंगे 45000 करोड़ के रक्षा उपकरण

कांग्रेस हाईकमान ने सत्ता-संगठन में तालमेल के लिए बनाई पॉलीटिकल अफेयर कमेटी

भाजपा के 61 जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट में 5 महिलाओं ने बनाई जगह, कुछ नए कुछ पुराने चेहरे शामिल

सत्ता-संगठन में तालमेल के लिए पॉलीटिकल अफेयर कमेटी गठित, कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लिए बड़े फैसले, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें