तमिलनाडु में मंदिर की अलमारी में छुपाकर रखीं 3 प्राचीन मूर्तियां जब्त
punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 09:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चेन्नई (प.स.): तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले के एक मंदिर में संदिग्ध तरीके से अलमारी में छुपाकर रखी गई 3 प्राचीन मूर्तियां जब्त की गई हैं। तमिलनाडु मूर्ति शाखा सी.आई.डी. ने गुरुवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद मूर्ति शाखा के अधिकारियों ने नागपट्टिनम में थिरुक्कुवलाई तालुक के पन्ना स्ट्रीट में पन्नाका परमेश्वर स्वामी मंदिर की अलमारी की तलाशी ली और 3 कांस्य की मूर्तियां बरामद कीं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
मध्य जोन के त्रिची में मूर्ति शाखा सी.आई.डी. में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालामुरुगन के नेतृत्व में टीम ने मंदिर के रिकॉर्ड की छानबीन की और रजिस्ट्री में इन मूर्तियों का कोई उल्लेख नहीं पाया। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी मूर्तियों की उपस्थिति से अनभिज्ञ थे। उन्होंने विशेष टीम को बताया कि इन मूर्तियों के मंदिर से संबंधित होने की संभावना नहीं है क्योंकि मंदिर में इनकी कभी पूजा नहीं की जाती थी। एक विज्ञप्ति के मुताबिक वह चाहते थे कि पुलिस टीम मामले की जांच करे। इसके बाद तीनों मूर्तियों को जब्त कर लिया गया।