आप का राशिफल- 28 दिसंबर, 2019

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 10:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 28 दिसंबर, 2019 विक्रमी सम्वत् 2076, पौष प्रविष्टे 13, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 7 (पौष), हिजरी साल 1441, महीना जमादि-उल-अव्वल, तारीख 1, सूर्योदय  प्रात: 7.29 बजे, सूर्यास्त 5.28 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र उत्तराषाढ़ा (सायं 6.43 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र श्रवण, योग व्याघात (रात 8.27) तथा तदोपरांत योग हर्षण, चंद्रमा मकर राशि पर (पूरा दिन-रात)। इसके अलाना अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें यहां। 

दिशा शूल- पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल प्रात: 09:00 से 10:30 बजे तक।
PunjabKesari, Rashifal, राशिफल
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : जमादि-उल-अव्वल (मुस्लिम) महीना शुरू।

उपाय-
दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए सामर्थ्य के अनुसार काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, उदड़ की दाल का दान करें। इससे शनिदेव प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं। 

बंदरों को गुड़ व चना खिलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। प्रत्येक शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी का पूजन करने से व्यक्ति को शनि दोषों का सामना नहीं करना पड़ता। 
PunjabKesari, हनुमान जी, Hanuman ji
शनिदेव की पूजा कर उन्हें नीले पुष्प अर्पित करें। इसके साथ ही शनि मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः का रुद्राक्ष की माला में जप करें। मंत्र की जप संख्या 108 होनी चाहिए। ऐसा हर शनिवार करने से साढ़ेसाती अौर ढय्या से मुक्ति मिलती है। 

सुबह शीघ्र उठकर स्नादि कार्यों से निवृत होकर एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें। उसके बाद उस तेल को किसी जरुरतमंद व्यक्ति को दान कर दें। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं अौर भाग्य संबंधी बाधाएं भी दूर होती हैं।
PunjabKesari, Donation, दान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News