123वीं सुभाषचंद्र बोस जयंती पर जरूर याद करें उनके ये विचार

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 01:02 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है आज यानि 23 जनवरी को मनाई जा रही है। आज के दिन उनकी जन्म हुआ था और देशभर में  नेताजी की 123वीं जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने न सिर्फ देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि आजाद हिंद फौज का गठन करके अंग्रेजी सेना को खुली चुनौती दी। नेताजी का पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरक रहा है। बता दें कि महात्मा गांधी ने उन्हें देशभक्तों का देशभक्त कहा था तो आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातें।
PunjabKesari
उनका प्रसिद्ध नारा, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' आज भी लोगों के तन-मन में देशभक्ति का जज्जबा और जोश भर देता है। 
Follow us on Twitter
उनका कहना कि, याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।

इतिहास में कभी भी विचार-विमर्श से कोई वास्तविक परिवर्तन हासिल नहीं हुआ है।

संघर्ष न होने पर जीवन अपना आधा ब्याज खो देता है- अगर कोई जोखिम नहीं लेना है।
PunjabKesari
जीवन में प्रगति का आशय यह है कि शंका संदेह उठते रहें और समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे। 

एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद वह विचार एक हजार जन्मों में खुद को अवतार लेगा।
Follow us on Instagram
मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News