फरीदाबाद में है भगवान हनुमान की 111 फुट ऊंची प्रतिमा, एक बार दर्शन करने से प्राप्त होती हैं जीवन की सारी खुशियां

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 09:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अगर आप दिल्ली-एन.सी.आर. के आस-पास रहते हैं और हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा जिले के फरीदाबाद में बनी बैठे हनुमान जी की एशिया की सबसे ऊंची मूर्ति है।

इसकी ऊंचाई करीब 111 फुट बताई जा रही है। यह स्थान ‘हनुमान तीर्थ स्थल’ के रूप में प्रसिद्ध है। अगर इसके स्थान की बात करें तो यह मूर्ति अरावली पहाड़ियों के बीच गुरुग्राम रोड पर मौजूद है। बता दें कि यहां मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ होती है।

PunjabKesari Hanuman statue Faridabad

हर कामना होती है पूरी
लोगों के बीच मान्यता है कि यहां आने वाला कोई भी भक्त निराश होकर नहीं जाता है। संकट मोचन हनुमान उसके सभी कष्ट हर लेते हैं। यहां आने वाले हर श्रद्धालु में एक अलग उत्साह, उमंग और आशा की भावना देखने को मिलती है। यही कारण है कि यहां पर लोगों की हमेशा भीड़ देखने को मिलती है।

PunjabKesari Hanuman statue Faridabad

कई वर्ष चला निर्माण कार्य
निर्माण की बात करें तो इस प्रतिमा का निर्माण कार्य साल 2010 में शुरू हुआ था, जो 2017 तक चला। इसे बनाने में राजस्थान के कारीगरों ने अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रतिमा को देखने वाले ज्यादातर लोग दिल्ली-एन.सी.आर. से ही आते हैं। यह प्रतिमा अरावली के घने जंगलों के बीच स्थित है जिससे इसका आकर्षण और भी बढ़ गया है।           

PunjabKesari Hanuman statue Faridabad


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News