Only In turkey!  तुर्की में आए हिंसक तूफान ने घर से उड़ा लिया सोफा...वायरल हुआ ये भयावह वीडियो

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 09:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तुर्की में एक हिंसक तूफान  ने भारी तबाही मचाई हुई है। जिसका एक भयंकर वीडियो भी सामने आया है। इस हिंसक तूफान  ने देश की राजधानी अंकारा  में लोगों के घरों से आसमान में फर्नीचर तक उड़ा दिया। सोशल मीडिया पर एक फुटेज वाय़रल हो रहा है जिसमें  तेज हवाओं के बीच एक सोफा आसमान में उड़ता हुआ दिख रहा है और तूफान के दौरान उड़ते हुए दूसरी इमारत से टकरा जाता है।
 
 वीडियो को गुरु ऑफ नथिंग के नाम से जाने जाने वाले एक ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया गया था। इस वीडियो में शुरुआत में एक वस्तु आसमान में उड़ती नजर आ रही है। जैसे ही कैमरा ज़ूम होता तब दिखाई देता है कि  यह वास्तव में एक सोफा है। सेकंड के भीतर, तेज हवाएं सोफे को दूसरी इमारत से टकराने पर मजबूर करती हैं हालांकि  इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
 

वहीं लोगों ने भी इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा, "कल्पना कीजिए कि आप अपनी खिड़की से बाहर देखते हैं और एक सोफा आपकी ओर उड़ता हुआ आ रहा है." दूसरे ने लिखा, "ओनली इन तुर्की ये हाहाहा."

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News