कर्नाटक हाईकोर्ट ने विजय माल्या को 24 नवंबर को हाजिर होने को कहा

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 11:58 AM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने विवादों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या को 24 नवंबर को उसके समक्ष हाजिर होने का समन जारी किया है। अदालत ने यह समन विजय माल्या और उसकी कंपनी द्वारा दिए गए वचन का कथित पालन नहीं करने पर जारी किया है। इन दोनों ने वचन दिया था कि वह यूनाइटेड ब्रेवरीज में अपनी शेयर भागीदारी को डियाजिआे पीएलसी को हस्तांतरित नहीं करेंगे। न्यायमूर्ति जयंत पटेल और अरविंद कुमार की खंडपीठ ने बैंकों के एक समूह द्वारा दायर याचिका पर यह निर्देश जारी किया।

बैंकों ने माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस सहित उसकी कंपनियों द्वारा दी गई गारंटी का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाया है। माल्या और उसकी कंपनियों ने यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड (यूबीएचएल) में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी को हस्तांतरित नहीं करने का वचन दिया था। ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने भी स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक को डियाजिआे पीएलसी को इन शेयरों का हस्तांतरिण करने से रोक दिया था। इसी बैंक में ये शेयर रखे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News