सोना 25 रुपए चमका, चांदी 300 रुपए मजबूत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2016 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन तेजी तथा स्थानीय मांग में मामूली सुधार से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए चमककर 31,175 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 300 रुपए चमककर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 45,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

लंदन में सोना हाजिर 2.80 डॉलर मजबूत होकर कारोबार के दौरान 1,315.75 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.70 डॉलर ऊपर 1,319.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले शेयरों में गिरावट से पीली धातु चमकी है। सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है और शेयर बाजारों में गिरावट के दौरान अक्सर निवेशकों का पीली धातु के प्रति आकर्षण बढ़ता है। उनका कहना है कि बुधवार को समाप्त हो रही फेडरल रिजर्व की 2 दिवसीय बैठक के बाद ब्याज दरों को लेकर किसी प्रकार का बयान आएगा। इसका अनुमान लगाना इस बार कठिन हो रहा है क्योंकि बैठक से आर्थिक आंकड़े मिश्रित रहे हैं। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर चढ़कर 19.21 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 25 रुपए चढ़कर 31,175 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,025 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि,8 ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,400 रुपए पर टिकी रही। वैश्विक तेजी के साथ चांदी की स्थानीय मांग भी अच्छी रही। इससे चांदी हाजिर 300 रुपए चमककर 45,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह 09 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। 2 दिन में यह 825 रुपए चढ़ चुकी है। चांदी वायदा भी 725 रुपए की छलांग लगाकर 46,155 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी की चमक सिक्कों में भी दिखी। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार चढ़कर क्रमश: 76 हजार तथा 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए।  कारोबारियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार की तेजी से दोनों कीमती धातुओं में बढ़त देखी गई है। साथ ही स्थानीय जेवराती ग्राहकी में भी मामूली सुधार आया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी दोनों कीमती धातुओं के दाम वैश्विक रुख और स्थानीय मांग पर निर्भर करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News