सोना होगा और महंगा!

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2016 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली: ब्रेग्जिट जनमत के बाद पीली धातु की कीमतों में तेजी का रुख जारी है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक इसमें यह तेजी आगे भी जारी रहेगी। वर्ष अंत तक इसकी कीमतें 33,500 रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर छू सकती हैं। अमरीकी चुनाव, भू-राजनीतिक तनाव और मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण सोने में तेजी बनी रहेगी। गत शुक्रवार को ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर होने के फैसले के बाद सोना 8.2 प्रतिशत उछलकर 1,319 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था जबकि घरेलू बाजार में सोना 1,000 रुपए की तेजी के साथ 30,875 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

विशेषज्ञों ने कहा कि यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन पैकेज और मौद्रिक नीति में ढील देंगे। इस तरह के कदम से सोने को समर्थन मिलेगा। इससे गोल्ड होल्डिंग की लागत घटेगी और ऐसे अनिश्चितता भरे माहौल में सोना एक आकर्षक निवेश विकल्प होगा।

बढ़ेगी सोने की मांग
गोल्ड एस.एम.सी. सिक्योरिटी कमोडिटी रिसर्च की ए.वी.पी. वंदना भारती के मुताबिक मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव, ई.टी.एफ . का अच्छा प्रवाह और त्यौहारी मौसम के चलते सोने की मांग बढ़ेगी। ब्रेग्जिट को पूरा होने में 2 वर्ष का समय लगेगा लेकिन मौजूदा परिस्थितियां सोने को समर्थन करेंगी। उन्होंने कहा कि 2016 अंत तक इसकी कीमतें 1,440 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर और 1,220 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर रहेंगी। घरेलू बाजार में सोना 34,000 से 35,000 तक जा सकता है, किसी भी हालात में सोना 28,000 के नीचे नहीं जाएगा।

‘‘ब्रेग्जिट के बाद वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का माहौल है जो सोने के लिए अच्छा है। वर्ष 2016 के अंत तक यह 33,500 रुपए तक जा सकता है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1,475 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है।’’
- त्यागराजन, डायरैक्टर (कॉमट्रेड रिसर्च)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News