सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2015 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए लुढ़ककर 25090 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी हाजिर 150 रुपए कमजोर होकर 34050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

मनीला से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर एक प्रतिशत फिसलकर 1084.46 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 1081.85 डॉलर प्रति औंस तक भी उतरा था। इससे पहले पिछले सप्ताह इसने 1077 डॉलर प्रति औंस के फरवरी 2010 के बाद के निचले स्तर को छुआ था। इस बीच अमरीकी सोना वायदा भी 0.8 प्रतिशत कमजोर होकर 1084 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमरीकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के समाप्त होने के बाद जारी बयान में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत की बात से ब्याज दरों में जल्द बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ी है। इससे सोने पर दबाव रहा। बयान के बाद प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने तथा शेयर बाजार के चढऩे से भी इस पर नकारात्मक असर पड़ा। इस बीच मनीला में चांदी हाजिर 0.7 प्रतिशत लुढ़ककर 14.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News