जब कागज के बने पुल से गुजारी गई रेंज रोवर, देखें वीडियो

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2015 - 12:25 AM (IST)

चीन: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हुई होती है जो लोगों के लिए दृश्य बन जाती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है जिसे काफी देखा जा रहा है। 

वीडियो में एक रेंज रोवर कार को पांच मीटर कागज के बने पुल से गुजारा जाता है। एन्‍वायरमेंटल आर्टिस्‍ट स्‍टीव मैसम द्वारा डिजाइन किए गए इस पुल को बनने में तीन दिन लगे और इसे बिना ग्‍लू और बोल्‍ट्स के बनाया गया। इसकी बजाए इंजीनियर्स ने कागजों को कसकर भरा है। 

इस प्रोजेक्‍ट को सफल बनाने के लिए डिजाइनर ने पुल को आर्च टेक्निक पर आधारित रखा। आर्च टेक्निक तीन हजार सालों से उपयोग की जा रही है। यह पुल केवल तीन दिन में बना है जिसे 54390 शीट्स के साथ तैयार किया है। कार 34.7 डिग्री के कोण से ऊपर चढ़ती है और 28.3 डिग्री के कोण पर शीर्ष तक पहुंचती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News