सिंधु जल समझौता के निलंबन पर चीन की प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 08:57 PM (IST)

बीजिंग : चीन ने सिंधु जल समझौता के तहत पाकिस्तान के साथ वार्ता निलंबित करने के भारत के फैसले पर सावधानीपूर्वक बयान देते हुए कहा कि वह आशा करता है कि दोनों देश उपयुक्त रूप से विवादों का हल कर सकते हैं और वार्ता एवं परामर्श के जरिए संबंध बेहतर कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने एक लिखित जवाब में बताया कि भारत और पाकिस्तान का पड़ोसी मित्र देश होने के नाते चीन को आशा है कि ये दोनों देश विवादों का उपयुक्त तरीके से हल कर लेंगे और वार्ता एवं परामर्श के जरिए संबंध बेहतर करेंगे। साथ ही हर तरह के सहयोग को कायम रखेंगे और बढ़ाएंगे तथा क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाएंगे।

शुआंग ने सिंधु जल समझौता के आयुक्तों के बीच वार्ता को रोकने के भारत के फैसले के बारे में सवाल पूछा गया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल 56 साल पुराने सिंधु जल समझौता की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News