कमीशन बढ़ा सकती है Zomato, रेस्टोरेंट्स मालिक के बीच नाराजगी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपना कमीशन कुछ प्वाइंट बढ़ाने का फैसला किया तो कई रेस्टोरेंस्ट्स के बीच इस फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है। कंपनी के इस फैसले से रेस्टोरेंट्स अभियान भी शुरू करने की सोच रहे हैं। खबरों के मुताबिक, नुकसान के कारण जौमेटो अपना टेक रेट को बढ़ाने और प्रॉफिट कमाने की कोशिश कर रही है। जिसकी वजह से कंपनी कई शहरों के रेस्टोरेंट्स से बातचीत शुरू कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी इसके पीछे कंपनी का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण कमीशन कम ही रखा गया था और इसके अलावा ऑफलाइन से ऑनलाइन बने रेस्टोरेंट्स को भी फूड डिलीवरी में बदलाव देखने को मिल सके।

बता दें कि इन्हीं कारणों की वजह से कंपनी ने अपनी प्रतिद्वंदी स्विगी से 4-6 फीसदी अंक कम प्रतिशत अंकों की पेशकश की थी। हालांकि, रेस्टोरेंट्स के मालिक कंपनी की इन दलीलों को मानने को अभी तैयार नहीं है।

मुंबई के एक रेस्टोरेंट्स मालिक ने कहा कि अगर जोमैटो कुछ रेस्टोरेंट्स के लिए कमीशन प्वाइंट में बढ़ोतरी करना चाहता है तो कंपनी को उन जगहों के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट्स को दोबारा खोलना चाहिए, जहां ये रेट शायद स्विगी से भी ज्यादा हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News