BSE NSE Holiday! कल शेयर बाजार में नहीं कर पाएंगे ट्रेडिंग, जान लें कारण
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:27 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः गुरु नानक जयंती के मौके पर 5 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। इस दिन देशभर में प्रकाश पर्व और गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। छुट्टी के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इक्विटी ट्रेडिंग नहीं होगी। आम दिनों में सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होने वाला कारोबार इस दिन पूरी तरह बंद रहेगा।
सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, करेंसी और कमोडिटी सेगमेंट भी रहेंगे प्रभावित
5 नवंबर को करेंसी और कमोडिटी मार्केट (सुबह का सेशन) में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी। हालांकि, कमोडिटी मार्केट का शाम का सेशन सामान्य रूप से चलेगा यानी शाम 5 बजे से रात 11:30 या 11:55 बजे तक कारोबार होगा।
नवंबर में सिर्फ एक ट्रेडिंग हॉलिडे
ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, नवंबर 2025 में इक्विटी सेगमेंट के लिए यह एकमात्र छुट्टी है। अगली बाजार छुट्टी 25 दिसंबर (क्रिसमस) को होगी।
इन दिनों भी रहेगा बाजार बंद
नवंबर में साप्ताहिक अवकाश (शनिवार और रविवार) को भी शेयर बाजार बंद रहेंगे यानी 8, 9, 15, 16, 22, 23, 29 और 30 नवंबर को ट्रेडिंग नहीं होगी। इन दिनों BSE में इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी, और EGR सेगमेंट बंद रहेंगे, जबकि कमोडिटी मार्केट में केवल शाम का सेशन खुला रहेगा।
