Stock Market Holiday Today: NSE-BSE में आज कोई ट्रेडिंग नहीं, गुरु नानक देव जी की जयंती पर शेयर बाजार बंद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरु नानक देव जी जयंती के अवसर पर बुधवार, 5 नवंबर 2025 को देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) बंद रहेंगे। इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बोरोइंग (SLB) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

यह नवंबर महीने का एकमात्र स्टॉक मार्केट अवकाश है। इसके बाद अगली छुट्टी 25 दिसंबर (क्रिसमस) को होगी। आमतौर पर भारतीय शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार खुले रहते हैं, जबकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

गुरु नानक जयंती क्यों मनाई जाती है?

यह दिन सिख धर्म के प्रथम गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को आता है और उनकी शिक्षाओं समानता, सेवा और शांति को याद करने का अवसर है। इस दिन कई राज्यों में बैंक भी बंद रहते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News