कल नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 04:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को UPI सर्विस को लेकर एकमहत्वपूर्ण अपडेट दिया है। बैंक ने बताया है कि 12 अप्रैल 2025 को सुबह 2:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक, UPI के ज़रिए लेन-देन उपलब्ध नहीं होगा।

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह रुकावट सिस्टम मेंटेनेंस के चलते की जा रही है ताकि डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा बेहतर बनाई जा सके। इस दौरान बैंक ने यूजर्स को पेजैव वॉलेट यूज करने की सलाह दी है। 

यूपीआई के साथ ये सर्विसेज होंगी प्रभावित

एचडीएफसी की ओर से डाउनटाउन के समय बैंकिंग से जुड़ी यूपीआई सर्विस के साथ-साथ कई सारी और सर्विसेज प्रभावित होंगी।

  • एचडीएफसी बैंक के चालू और बचत खातों का उपयोग करके UPI पेमेंट
  • एचडीएफसी बैंक के चालू और बचत खातों का उपयोग करके UPI पेमेंट
  • RuPay क्रेडिट कार्ड से जुड़ा UPI
  • एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से किए गए जाने वाले लेन-देन प्रभावित होंगे

कोटक महिंद्रा बैंक की भी सर्विस होंगी डिस्टर्ब

कोटक महिंद्रा बैंक ने भी 12 अप्रैल 2025 को सुबह 1:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक अपनी दूसरी रखरखाव विंडो निर्धारित की है। इस समयावधि के दौरान, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और कोटक वेबसाइट जैसी कई सर्विसेज का लाभ यूजर नहीं उठा पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News