Zero Balance Account: जीरो बैंक बैलेंस वाले अकाउंट के लिए खुशखबरी, RBI ने बढ़ाई फ्री सुविधाएं, 1 अप्रैल से नए नियम लागू

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:58 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जीरो बैलेंस वाले बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खातों के लिए फ्री सुविधाओं का दायरा बढ़ा दिया है। अब बैंकों को इन खातों को कमतर या सीमित सुविधाओं वाला विकल्प मानने की अनुमति नहीं होगी, बल्कि इन्हें भी नॉर्मल सेविंग्स अकाउंट जैसी ही सर्विस देनी होगी। अगर ग्राहक लिखित या ऑनलाइन रिक्वेस्ट करे, तो बैंक को 7 दिनों के भीतर उसके सेविंग्स अकाउंट को BSBD में बदलना होगा। ये नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे।


यह भी पढ़ें: 2026 से RBI के नए डिजिटल बैंकिंग नियम लागू, आपको क्या होगा फायदा?


BSBD खातों में अब क्या-क्या मिलेगा?

  • बिना किसी वार्षिक शुल्क के एटीएम/डेबिट कार्ड
  • साल में कम से कम 25 पन्नों की चेकबुक
  • फ्री इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और पासबुक या मासिक स्टेटमेंट
  • महीने में चार बार कैश निकासी फ्री
  • डिजिटल पेमेंट—UPI, IMPS, NEFT, RTGS, कार्ड स्वाइप—इन चार फ्री निकासी में शामिल नहीं होंगे
  • कैश जमा करने पर कोई सीमा नहीं—महीने में कितनी भी बार जमा करें

ग्राहक पर कोई शर्त नहीं थोप सकेंगे बैंक

ये सभी सुविधाएं ग्राहक की मांग पर उपलब्ध होंगी। बैंक खाते को चलाने के लिए मिनिमम बैलेंस या अन्य शर्तें नहीं लगा सकते। पहले से BSBD खाता रखने वाले ग्राहक भी रिक्वेस्ट करके नई सुविधाएं पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: जल्द बिकने वाला ये सरकारी बैंक, सरकार ने 64 हजार करोड़ की प्लानिंग पूरी की
 

RBI ने बैंकों के कई सुझाव खारिज किए

  • बैंकों ने सुझाव दिया था कि BSBD खाता खोलने के लिए ग्राहकों की आय या प्रोफाइल के आधार पर शर्तें हों—RBI ने इसे खारिज किया।
  • इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग पर रोक लगाने का सुझाव—यह भी मंजूर नहीं हुआ।
  • नाबालिगों के खातों में कुछ सीमाएं—इसे RBI ने स्वीकार किया।

RBI का कहना है कि BSBD खाते का उद्देश्य है हर व्यक्ति को सस्ता, आसान और समान बैंकिंग विकल्प देना, इसलिए किसी तरह की पाबंदी इस उद्देश्य के खिलाफ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News