Credit Card से होने वाले छिपे खर्चों से बचें, जानें किन लेन-देन में लगता है अतिरिक्त पैसा
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 12:21 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इसके साथ जोखिम भी उतने ही बढ़े हैं। क्रेडिट कार्ड सुविधा तो देता है लेकिन एक छोटी सी चूक भारी खर्च और छिपे हुए चार्जेस का कारण बन सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ जगहें ऐसी हैं जहां क्रेडिट कार्ड से लेन-देन करना आर्थिक रूप से नुकसानदायक साबित हो सकता है।
पेट्रोल पंप पर न करें क्रेडिट कार्ड पेमेंट
पेट्रोल, डीजल या CNG भरवाते समय क्रेडिट कार्ड का उपयोग अतिरिक्त खर्च बढ़ा सकता है। कार्ड स्वाइप करने पर सर्विस चार्ज और GST लगता है, जिससे ईंधन की लागत बढ़ जाती है। इसके अलावा, पेट्रोल पंप पर स्किमिंग का खतरा भी ज्यादा होता है क्योंकि POS मशीनें खुले में रखी जाती हैं। स्कैमर्स कार्ड डेटा चुराकर नकली कार्ड बनाकर अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं।
IRCTC वेबसाइट पर बढ़ जाता है चार्ज
IRCTC पर ट्रेन टिकट बुकिंग के वक्त क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पेमेंट गेटवे फीस और उस पर GST मिलाकर 1–2% तक अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है।
ATM से कैश निकालना सबसे महंगा
क्रेडिट कार्ड से ATM में कैश निकालना सबसे नुकसानदायक होता है क्योंकि उच्च ब्याज (इंटरेस्ट) तुरंत लगना शुरू हो जाता है साथ ही कैश एडवांस फीस भी वसूली जाती है।
वॉलेट में पैसे डालने से भी लगता है चार्ज
Paytm, PhonePe, Google Pay या Amazon Pay जैसे वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर कन्वीनिएंस फीस और GST दोनों का भुगतान करना पड़ता है।
इंश्योरेंस प्रीमियम पर अतिरिक्त भुगतान
इंश्योरेंस प्रीमियम अगर क्रेडिट कार्ड से भरा जाए तो इसमें आपको 1-2% का चार्ज एक्स्ट्रा देना पड़ सकता है।
अनसिक्योर्ड वेबसाइट पर बड़ा जोखिम
किसी असुरक्षित वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर फ्रॉड और स्कैमिंग का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही सामान पर अनुचित अतिरिक्त चार्ज भी लगाया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर से बचें\एक कार्ड से दूसरे कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर करने पर उच्च ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है, जिससे खर्च काफी बढ़ जाता है।
