संकटग्रस्‍त Yes Bank की शेयर बाजार में शानदार वापसी, निवेशकों को हुआ करोड़ों का फायदा

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 01:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: पुनर्गठन योजना को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को संकटग्रस्त येस बैंक के शेयर में 58 प्रतिशत से अधिक की जबरदस्त उछाल देखी गयी। बीएसई में येस बैंक के शेयर ने शानदार वापसी करते हुए 58.12 प्रतिशत की छलांग लगायी।शेयरों में तेजी से निवेशकों को 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ।  

PunjabKesari

एनएसई में भी इसका शेयर 58.12 प्रतिशत उछलकर 40.40 रुपये पर रहा। बीएसई में इसके 112.78 लाख शेयरों तथा एनएसई में 9.55 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने येस बैंक के पुनर्गठन की योजना को मंजूरी दे दी है। रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को येस बैंक का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया था। इसके बाद येस बैंक के खाताधारकों के लिये अधिकतम पचास हजार रुपये की निकासी समेत कुछ बैंकिंग सेवाओं पर रोक लगा दी गयी थी। ये रोक 18 मार्च से समाप्त होने वाले हैं।    

PunjabKesari

दरअसल बीएसई पर यस बैंक का शेयर शुक्रवार को 25.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस बंद भाव पर यस बैंक का मार्केट कैप 6,560.02 करोड़ रुपये था। वहीं, सोमवार को शेयर 58 फीसदी बढ़कर 40.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इस भाव पर बैंक का मार्केट कैप 3,812.77 करोड़ रुपये बढ़कर 10,372.79 करोड़ रुपये हो गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News