वाहन कंपनियों की बिक्री में रहा उतार-चढ़ाव

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2016 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडिया यामाहा मोटर की अगस्त में घरेलू बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 74,868 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 61,440 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने एक बयान में कहा कि कंपनी की बिक्री बढऩे के पीछे प्रमुख वजह उसका ग्राहकों की पसंद के मुताबिक अपने उत्पादों को लगातार विकसित करते रहना है। 

अशोक लीलैंड की बिक्री में गिरावट 
हिंदुजा समूह की अशोक लीलैंड की अगस्त में कुल बिक्री 6 प्रतिशत गिरावट के साथ 10,897 वाहन रही। पिछले साल इसी अवधि में उसके 11,544 वाहनों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अवधि में उसके भारी एवं मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 8,201 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 8,903 वाहन थी। कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहन श्रेणी की बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और कुल 2,696 वाहन बिके जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 2,641 वाहन का था। 

टोयोटा की बिक्री बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अगस्त में घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 12,801 वाहन रही जो अगस्त 2015 में 11,161 वाहन थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस अवधि में उसके निर्यात में 10.24 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,244 वाहन रहा जबकि पिछले साल इसी माह में यह 1,386 इकाई था। कंपनी के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन. राजा ने कहा कि पिछले महीने हमने इनोवा क्रिस्टा को पैट्रोल संस्करण में पेश किया और इसे बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री बढ़ी
अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में अच्छी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। साल दर साल आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 13.9 फीसदी बढ़ी है। इस साल अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल 40591 गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 35634 गाड़ियां बेची थी। सालाना आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 32122 यूनिट्स से 15 फीसदी बढ़कर 36944 यूनिट्स रही है। सालाना आधार पर अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा का एक्सपोर्ट 3512 यूनिट्स से 4 फीसदी बढ़कर 3647 यूनिट्स रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News