12 महीने बाद Gold ETF से हुई निकासी, निवेशकों ने अप्रैल में 396 करोड़ रुपए निकाले

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 06:27 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गोल्ड के लिए पिछला महीना जबरदस्त उतार-चढ़ाव भरा रहा रहा। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। हालांकि उसके बाद कीमतों में करेक्शन देखने को मिला। फिर भी गोल्ड ने अप्रैल के दौरान 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। सेंट्रल बैंकों की तरफ से सोने की हो रही जबरदस्त खरीदारी और जियो पॉलिटिकल टेंशन इस धातु की कीमतों के लिए सबसे ज्यादा मददगार रहे। लेकिन रिकॉर्ड हाई से कीमतों में आई तेज गिरावट के बीच गोल्ड ईटीएफ में निवेश लगातार 12 महीने के इनफ्लो के बाद अप्रैल में घटा।

देश के कुल 17 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) से अप्रैल 2024 के दौरान 395.69 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी दर्ज की गई। जबकि पिछले महीने यानी मार्च 2024 के दौरान इसमें 373.36 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ था।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार लगातार 12 महीने के इनफ्लो के बाद अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ से लोगों ने पैसे निकाले। इससे पहले कैलेंडर ईयर 2023 में सिर्फ दो महीने यानी जनवरी और मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow) दर्ज की गई थी। जनवरी 2023 और मार्च 2023 के दौरान क्रमश: 199.43 करोड़ रुपए और 266.57 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। जबकि अन्य 10 महीनों के दौरान निवेश हुआ।

कैलेंडर ईयर 2024 के पहले तीन महीनों (जनवरी-मार्च) के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 2028.04 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 5,248.46 करोड़ रुपए बढ़ा। इससे पहले किसी भी वित्त वर्ष के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में इतनी बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 652.81 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में 2,923.81 करोड़ रुपए का नेट (शुद्ध) निवेश हुआ। जो कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News