Gold Rate Change: रिकॉर्ड हाई से 3000 रुपए सस्ता हुआ Gold, आगे आएगी इतनी बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 04:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की प्रभावशाली जीत के बाद से सोने और चांदी की कीमतों (gold silver prices) में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई से करीब 3000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत करीब 6000 रुपए सस्ती हो चुकी है। दिवाली से पहले सोने का भाव लगभग 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब घटकर 79,000 रुपए हो गया है। इसी तरह, चांदी की कीमत भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब घटकर 94,000 रुपए हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर तक सोने की कीमत में 3000 से 4000 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ सकती है।

कैसे हो रही है कीमतों में गिरावट?

एचडीएफसी सिक्योरीटीज के कमोडिटी एवं करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता के अनुसार, ट्रंप की जीत के बाद डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई है, जिसका सीधा असर कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ा है। इससे सोने और चांदी की मांग में कमी आई है। HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि ट्रंप की जीत के बाद निवेशकों का रुख जोखिम वाली संपत्तियों जैसे बिटकॉइन और शेयर बाजारों की ओर बढ़ा है, जिससे सोने की मांग कम हुई है। इसके अतिरिक्त, अमेरिकी बांड प्रतिफल में वृद्धि और डॉलर के मूल्य में उछाल ने भी दोनों कीमती धातुओं की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव डाला है।

आगे की संभावनाएं

अनुज गुप्ता के अनुसार, दिसंबर तक सोने की कीमत में 3000 से 4000 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आने की संभावना है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 5000 से 6000 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे चांदी की कीमत 90,000 रुपए के नीचे जा सकती है। ऐसा अनुमान है कि चांदी की कीमत 72,000 से 73,000 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच सकती है। इस प्रकार, आने वाले दिनों में सोने और चांदी के निवेश पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News