Gold Price Hike: फिर बदले सोने के दाम, दो दिन में 1,500 रुपए महंगा हुआ गोल्ड
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 12:20 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः पिछले दो दिनों से सोने की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय बाजारों के साथ-साथ अमेरिकी बाजारों में भी सोना महंगा हो गया है। सोमवार और मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सुबह 10 बजे तक सोने की कीमतों में 1500 रुपए से अधिक की बढ़त दर्ज की गई, जबकि चांदी के दाम भी 91 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए हैं। इसी तरह न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में भी गोल्ड की कीमतें 2600 डॉलर प्रति औंस के पार हो चुकी हैं।
कीमतों में तेजी के कारण
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में सोने की मांग में बढ़ोतरी के पीछे प्रमुख कारण शादियों का सीजन है, जिससे स्थानीय स्तर पर सोने की मांग बढ़ी है। इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर इंडेक्स पर दबाव के कारण भी सोने की कीमतें बढ़ रही हैं, जिसका असर भारतीय बाजारों में देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में डॉलर इंडेक्स और गोल्ड की मांग में उतार-चढ़ाव हो सकता है, जिससे सोने की कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है। इस समय दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है, जो कि निवेशकों और खरीदारों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: ग्रे मार्केट में इस IPO ने मचाई धूम, भारी मुनाफे का संकेत, 22 नवंबर को खुलेगा यह इश्यू
गोल्ड और चांदी की कीमतों में जोरदार इजाफा
मंगलवार सुबह 10:15 पर सोना 327 रुपए की बढ़त के साथ 75,374 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसी सत्र के दौरान सोना 75,450 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोने ने आज सुबह 75,200 रुपए पर ओपनिंग की थी, जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार बंद होते समय सोना 75,047 रुपए पर था। पिछले सप्ताह के अंत में सोना 73,946 रुपए पर था, जिसमें अब तक 1,504 रुपए की वृद्धि हो चुकी है।
चांदी ने पार किया 91 हजार का स्तर
MCX पर चांदी की कीमत 91 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर चुकी हैं। मंगलवार को सुबह 10:20 पर चांदी 473 रुपए की बढ़त के साथ 90,986 रुपए पर कारोबार कर रही थी और सत्र के दौरान 91,100 रुपए के उच्च स्तर पर भी पहुंच गई। सोमवार को चांदी की कीमत 90,513 रुपए थी, जबकि पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन इसका भाव 88,421 रुपए था, जिससे अब तक इसमें 2,679 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: महंगे कर्ज से राहत जरूरी, बैंकों को ब्याज दरें घटाने पर विचार करना चाहिए: निर्मला सीतारमण
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की चमक
विदेशी बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर 12 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,627.30 डॉलर पर और गोल्ड स्पॉट 11.49 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,623.32 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमेक्स सिल्वर फ्यूचर में भी 0.66% की तेजी के साथ 31.43 डॉलर प्रति औंस पर और सिल्वर स्पॉट 0.58% की बढ़त के साथ 31.35 डॉलर प्रति औंस पर है।
डॉलर इंडेक्स में गिरावट और बढ़ती गोल्ड डिमांड का असर
डॉलर इंडेक्स में गिरावट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है। डॉलर इंडेक्स वर्तमान में 106.23 के स्तर पर है, जबकि कारोबारी सत्र के दौरान यह 106.12 तक भी पहुंचा था। भारत में शादी के सीजन के चलते सोने की स्थानीय मांग भी बढ़ी है, जिससे कीमतों को समर्थन मिल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।