Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल जारी, MCX पर 77000 के पार पहुंचा Gold

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 10:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (22 नवंबर) को सोने-चांदी के वायदा भाव फिर से चढ़े हैं। MCX पर सोने का भाव 77,032 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 89,970 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

सोना में 1,400 रुपए का उछाल, चांदी स्थिर 

आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,400 रुपए बढ़कर 79,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 77,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, बृहस्पतिवार को चांदी 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 77,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद के मुकाबले 1,400 रुपए बढ़कर 78,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। 

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक तनाव ने सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग को फिर बढ़ा दिया है। साथ ही रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु जोखिमों पर नई चिंताएं भी पैदा हो गईं, जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया।'' त्रिवेदी ने कहा कि इस स्थिति के इर्द-गिर्द अनिश्चितता, सोने के लिए तेजी के रुझान को समर्थन दे रही है। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 19.80 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,695.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन के बीच संकट बढ़ने के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर लौटने से सोने में तेजी आई। हाल ही में अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले के बाद यूक्रेन ने ब्रिटेन निर्मित मिसाइलों को रूसी क्षेत्र में तैनात किया है।'' एशियाई बाजार में चांदी भी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 31.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News