क्यों iPhone 15 मॉडल हो रहा हीट? कंपनी ने बताई यह अहम वजह
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 06:41 AM (IST)

सान फ्रांसिस्कोः एप्पल ने हाल में जारी किए गए आईफोन 15 मॉडल के गर्म होने की शिकायतों के लिए सॉफ्टवेयर बग और इंस्टाग्राम तथा उबर जैसे ऐप से जुड़े मुद्दों को जिम्मेदार ठहराया है। एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल का कहना है कि वह आईफोन 15 मॉडल में अधिक गर्म होने की शिकायतों को जल्द ही ठीक कर देगा।
कंपनी ने शनिवार को कहा कि वह आईओएस17 सिस्टम के लिए एक अपडेट पर काम कर रही है जिससे उपकरणों को असुविधाजनक रूप से गर्म होने से बचाया जा सकेगा। मेटा मंच के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने नवीनतम आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिवाइस को गर्म होने से रोकने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में अपने सोशल मीडिया एप को संशोधित किया था।
एप्पल ने कहा कि उबर और वीडियो गेम एस्फाल्ट 9 जैसे अन्य ऐप अभी भी अपने अपडेट जारी करने की प्रक्रिया में हैं। एप्पल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने कुछ स्थितियों की पहचान की है जिनके कारण आईफोन अपेक्षा से अधिक गर्म हो सकता है।'' एप्पल ने विश्वास व्यक्त किया कि फोन के अधिक गर्म होने की समस्या को आगामी सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ जल्दी से ठीक कर लिया जायेगा।