4 Big reasons Gold Prices Falling: क्यों आई सोने में बड़ी गिरावट, जानिए 4 बड़े कारण?
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 06:01 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः हाल के दिनों में सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है। अक्टूबर की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद, स्पॉट गोल्ड 4,100 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गया है। भारत में भी सोने के दाम घटकर लगभग 1.21 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं।
जानिए सोने की कीमत में गिरावट के टॉप 4 कारण....
मुनाफावसूली और मौसमी असर – त्योहारी मांग कमजोर पड़ने के बाद निवेशक अपनी पोजीशन घटा रहे हैं। डॉलर की मजबूती ने भी सुरक्षित निवेश की खरीद को कम किया है।
तकनीकी करेक्शन – सोना हाल ही में ‘overbought levels’ पर पहुंच गया था, जिससे बाजार में स्वाभाविक तकनीकी सुधार हुआ।
मजबूत अमेरिकी डॉलर – डॉलर इंडेक्स की मजबूती के कारण सोना अन्य करेंसी में महंगा हो गया, जिससे निवेशकों की मांग घट रही है।
भू-राजनीतिक तनाव में कमी – अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता और अमेरिका-चीन संवाद से बाजार में स्थिरता आई, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश वाली मांग कमजोर हुई।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में सोने की दिशा अमेरिकी मुद्रास्फीति (CPI) और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर निर्भर करेगी। अगर CPI आंकड़े उम्मीद से कम आए तो ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ सकती है और सोना फिर तेजी की ओर लौट सकता है।
