इंतजार खत्म, कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 10:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार, 14 जून 2022 को हुई कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैबिनट ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) इसी हफ्ते आवदेन मंगाने की शुरुआत करेगा। इसके अलावा सशस्त्र बल के लिए टूर ऑफ ड्यूटी सिस्टम को भी मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज दोपहर 3.30 बजे कैबिनेट की प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देंगे।

बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां काफी लंबे समय से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कर रही थी। आज इंतजार खत्म हो गया। कैबिनेट बैठक में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी हरी झंडी दे दी गई है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) आज ही आवदेन मंगाने की शुरुआत करेगा। दिवाली तक देश में 5G सर्विसेज शुरू हो सकती है।

जुलाई में शुरू की जाएगी नीलामी
5G Spectrum की नीलामी अगले महीने शुरू की जाएगी। सरकार 9 स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी। 20 साल के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी। 600, 700, 800, 1800, 2100, 2300, 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड की नीलामी की जाएगी। नीलामी के लिए स्पेक्ट्रम की कुल कीमत 5 लाख करोड़ रुपए रखी गई है। सरकार चाहती है कि टेलीकॉम कंपनियां इस नीलामी में भाग ले। सर्विसेज जल्द से जल्द शुरू करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News