सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 7,144.6 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 05:54 PM (IST)

 

नई दिल्लीः कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल 7,144.6 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 7,218.2 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। 

जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय लगभग 13 प्रतिशत गिरकर 9,406.4 करोड़ रुपए रह गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 10,791.2 करोड़ रुपए थी। 30 सितंबर, 2021 तक वीआईएल पर कुल ऋण 1,94,780 करोड़ रुपए था। इसमें 1,08,610 करोड़ रुपए की स्थगित स्पेक्ट्रम भुगतान देनदारी, 63,400 करोड़ रुपये की समायोजित सकल राज्य (एजीआर) देनदारी के अलावा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिया गया 22,770 करोड़ रुपए का कर्ज शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News