Vodafone का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ कम, रेवेन्यू भी घटा

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो से प्राइस वार के चलते देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया के ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर असर दिखा है। फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के दौरान वोडाफोन इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.2 फीसदी कम होकर 11784 करोड़ रुपए रह गया है वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13115 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी का ओवरआल रेवेन्यू भी स्टैंडअलोन बेसिस पर 0.6 फीसदी कम होकर 43095 करोड़ रहा है। जबकि इस दौरान मार्जिन भी 3 फीसदी कम होकर 27.2 फीसदी रह गया है। बता दें कि वोडाफोन और आइडिया का आगे मर्जर होना है, जिसके बाद यह देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन जाएगी।

वोडाफोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुनील सूद ने बताया कि बीते फाइनेंशियल ईयर में टेलिकॉम इंडस्ट्री में कॉम्पिटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि इसके बाद भी कंपनी की परफॉर्मेंस स्टेबल बल रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कंपनी का सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 20.9 करोड़ हो गया है। वहीं, दिसंबर 2016 तक मार्केट शेयर भी बढ़कर 22.7 फीसदी हो गया है। इस दौरान प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू 158 रुपए रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News