वोडाफोन-आइडिया को तीसरी तिमाही में 5,005 करोड़ रुपए का घाटा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2018 में समाप्त तीसरी तिमाही में 5,005.7 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 1,284.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि, दोनों वित्त वर्षों के आंकड़ों की तुलना नहीं हो सकती क्योंकि वोडाफोन आइडिया का विलय 31 अगस्त, 2018 को पूरा हुआ था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का घाटा बढ़ा है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 11,982.8 करोड़ रुपए रही जो जुलाई-सितंबर तिमाही के 7,878.6 करोड़ रुपए के आंकड़े से 52 प्रतिशत अधिक है।

वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बालेश शर्मा ने कहा कि तिमाही की शुरुआत में जो कदम उठाए गए थे तिमाही समाप्त होते होते उसके उत्साहवर्धक नतीजे दिखाई दिए। शर्मा ने कहा कि एकीकरण के मोर्चे पर हम उम्मीद से अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं, विशेषरूप से नेटवर्क के मोर्चे पर। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 6,551.6 करोड़ रुपए रही।

आर्पू बढ़ा, लेकिन कर्ज के मोर्चे पर भी लगा झटका
वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (Arpu) बढ़कर 89 रुपए हो गया, जबकि दूसरी तिमाही के दौरान यह 88 रुपए था। इस तिमाही के दौरान कंपनी पर कुल कर्ज 1,23,660 करोड़ रुपए है, जिसमें सरकार को दी जाने वाली 91,480 करोड़ रुपए की डिफर्ड स्पेक्ट्रम पेमेंट ऑब्लिगेशन भी शामिल है। 8,900 करोड़ रुपए के कैश और कैश इक्विवैलेंट्स के चलते कंपनी पर नेट डेट 1,14,760 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जबकि सितंबर, 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान यह 1,12,510 रुपए के स्तर पर था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News