विस्तारा, जापान एयरलाइंस के बीच उड़ान साझेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली: विस्तारा और जापान एयरलाइंस ने एक साझेदारी की है, जिसके तहत उनके नियमित यात्री कार्यक्रम के सदस्यों को एक-दूसरे की उड़ानों के दौरान अंक हासिल करने और खर्च करने की अनुमति होगी।

PunjabKesari
नियमित यात्री कार्यक्रम (एफएफपी) एक लॉयल्टी कार्यक्रम है, जिसमें किसी यात्री को विमानन कंपनी की उड़ानों से यात्रा करने पर अंक दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल उस कंपनी या अन्य भागीदार कंपनियों से छूट या दूसरे लाभ हासिल करने के लिए किया जा सकता है।

PunjabKesari
विस्तारा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस साझेदारी के जरिए क्लब विस्तारा के सदस्य जापान एयरलाइंस की उड़ानों पर अंक खर्च या हासिल कर सकते हैं। विस्तारा के एफएफपी का नाम क्लब विस्तारा है, जबकि जापान एयरलाइंस के एफएफपी का नाम जेएएल माइलेज बैंक है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News