विस्तारा ने की फ्रीडम फेयर्स की घोषणा, सेवा के हिसाब से होगा किराया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 10:01 PM (IST)

नई दिल्ली: टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने‘फ्रीडम फेयर्स’की घोषणा की है जिसके तहत ग्राहक अपने पसंद की सेवाओं का पैकेज चुनकर उसके हिसाब से किराया देंगे। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि 02 अगस्त से वह मेन्यू आधारित किराया मॉडल लेकर आ रही है। इसके तहत ग्राहक जितनी सेवाएं चुनना चाहेगा उसे सिर्फ उसी के लिए पैसे देने होंगे। 

इकोनॉमी क्लास में तीन किराए का विकल्प‘लाइट‘,‘स्टैंडर्ड’और‘फ्लेक्सी’के नाम से उपलब्ध होगा। साथ ही प्रमीयम और बिजनेस क्लास में‘वैल्यू‘,‘स्टैंडर्ड’और‘फ्लेक्सी’पैकेजों के विकल्प होंगे। इसके साथ ही उसने‘विस्तारा वल्र्ड’नाम से 70 घंटे की वीडियो और ऑडियो मनोरंजन सामग्री की भी पेशकश की है जिसे ग्राहक अपने मोबाइल या लैपटॉप पर चला सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News