प्रभु की अमरीका यात्रा के दौरान वीजा, इस्पात शुल्क, WTO मुद्दे रहेंगे अहम

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 04:35 AM (IST)

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु की आगामी अमरीका यात्रा में अमरीका द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क बढ़ाने और वीजा पाबंदी जैसे प्रमुख मुद्दे अहम होंगे। अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि और वाणिज्य मंत्री के साथ होने वाली बैठक में वह इन मुद्दों पर विशेष तौर से बातचीत करेंगे। 

प्रभु 10 जून से वाशिंगटन और न्यूयॉर्क  की यात्रा पर होंगे। इस पांच दिन की यात्रा के दौरान वह अमरीका में कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। प्रभु ने कहा कि भारत अमरीका के साथ हर स्तर पर जुड़ रहा है क्योंकि अमरीकी कंपनियों के लिए यहां बहुत अवसर हैं। उन्होंने कहा कि हम अमरीका के साथ एक बड़े एजैंडे को सुनिश्चित करना चाहते हैं। नागर विमानन क्षेत्र में यहां अमरीका के लिए बहुत अवसर हैं। 

प्रभु वहां निजी क्षेत्र के लोगों और शोध संस्थानों के साथ भी बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी वहां अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि और उनके वाणिज्य मंत्री के साथ बैठक होनी है। हम अमरीका द्वारा उठाए गए एकतरफा कदमों को बैठक में उठाएंगे।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News