Vijaya Bank के मुनाफे में 20% की बढ़ोतरी, ब्याज आय भी बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः  वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में विजया बैंक का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 185.5 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में विजया बैंक का मुनाफा 154.5 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में विजया बैंक की ब्याज आय 21.8 फीसदी बढ़कर 1008.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में विजया बैंक की ब्याज आय 827.8 करोड़ रुपए रही थी।

ग्रॉस एनपीए 7.3 फीसदी घटा
तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में विजया बैंक का ग्रॉस एनपीए 7.3 फीसदी से घटकर 7.06 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में विजया बैंक का नेट एनपीए 5.24 फीसदी से घटकर 4.86 फीसदी रहा है। रुपए में विजया बैंक के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 6812.2 करोड़ रुपए से घटकर 6648.6 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में विजया बैंक का नेट एनपीए 4784.3 करोड़ रुपए से घटकर 4472.9 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में विजया बैंक की प्रोविजनिंग 423.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 458.1 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में प्रोविजनिंग 389.8 करोड़ रुपए रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News