अब दुर्गम रास्तों पर चलेगी टाटा की ऑटोमेटेड कार

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2016 - 02:22 PM (IST)

ब्रिटेन: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर (जे.एल.आर.) ऐसी ऑटोमेटेड कार बना रही है जो न सिर्फ बढ़िया पक्की सड़कों पर बल्कि दुर्गम रास्ते पर भी बिना ड्राइवर के चल सकेगी।

जे.एल.आर. के अनुसंधान प्रमुख टोनी हार्पर ने कहा, ‘‘इस कार के सैंसर निर्माणाधीन सड़क, पर्वतीय क्षेत्रों की बर्फ से पटी सड़क या जंगल के कीचड़ भरे रास्ते पर भी पूरी तरह काम करते रहेंगे और ऑटोमेटेड तकनीक ड्राइवर के लिए उपलब्ध रहेगी। यदि ड्राइवर इन रास्तों पर कार को नियंत्रित करने में खुद को असहज महसूस करता है तो वह ऑटोमेटेड तकनीक से कार को ही चालन का नियंत्रण सौंप सकता है।’’

उन्होंने बताया कि सतह की पहचान और रास्ते की त्रिआयामी (3डी) सैंसिंग तकनीक को लेकर जारी अनुसंधान में कैमरों के साथ अल्ट्रासोनिक तकनीक, राडार और एल.आई.डी.ए.आर. सैंसरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे कार के चारों तरफ 360 डिग्री में मौजूद सभी चीजों के बारे में पता चलता रहेगा। सैंसर इतने दक्ष होंगे कि वे टायर के नीचे की सतह की पहचान स्वयं कर लेंगे और उसी हिसाब से कार अपना मार्ग तय करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News