अमेरिकी मार्केट में कमजोरी, डाओ 34 अंक फिसलकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 08:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों की आज मजबूत शुरुआत हुई है। एसजीएक्स निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा ऊपर नजर आ रहा है। लेकिन कल अमेरिकी बाजारों में दबाव दिखा। कल के कारोबार में डाओ और नैस्डैक लाल निशान में बंद हुए हैं। आज वियतनाम में होने वाली ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात पर बाजार की नजर रहेगी।

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। कल डाओ 34 अंक फिसलकर बंद हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी लाल निशान में बंद हुए। कमजोर नतीजों और खराब हाउसिंग आकंड़ों से अमेरिकी बाजारों पर दबाव बढ़ा है। द होम डिपो के नतीजे उम्मीद से कम रहे हैं। हाउसिंग कंस्ट्रक्शन के आकंड़े भी कमजोर रहे हैं। कांग्रेस कमिटी में फेड के बयान से भी अनिश्चितता बनी है। फेड का कहना है कि यूएस इकोनॉमी मजबूत है लेकिन ग्लोबल जोखिम बरकरार है। इस बीच कच्चा तेल 1 फीसदी उछल गया है और ब्रेंट 65 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 33.97 अंक यानि 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 26057.98 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 5.16 अंक यानि 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 7549.30 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.21 अंक यानि 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 2793.90 के स्तर पर बंद हुआ है।  जापान का बाजार निक्केई 99.15 अंक यानि 0.46 फीसदी की मजबूती के साथ 21548.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 37.00 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 10860 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.19 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 110.12 अंक यानि 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 28882 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 2231 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,375 के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2948 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News