यूएस फेड के चेयरमैन ने दिया दिलासा, अगली बैठक के दौरान दर वृद्धि में नरमी बरतने के संकेत
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 03:19 PM (IST)
नई दिल्लीः अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने बुधवार को दिलासा देते हुए कहा है कि अगली मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों की वृद्धि में नरमी बरती जा सकती है। पॉवेल ने ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन में हचिन्स सेंटर ऑन फिस्कल एंड मॉनेटरी पॉलिसी कार्यक्रम के दौरान कहा कि दिसंबर की बैठक में दर वृद्धि की गति को कम करने पर विचार किया जा सकता है।
अगली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक 14 व 15 दिसंबर 2022 के लिए निर्धारित है, यूएस सेंट्रल बैंक के ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। पॉवेल ने कहा, मौद्रिक नीत अनिश्चित अंतराल के साथ अर्थव्यवस्था और मुद्रास्फीति को प्रभावित करती है और अब तक मौद्रिक नीति के कड़े करने के पूर्ण प्रभाव को महसूस किया जाना बाकी है। पॉवेल ने दरों में परिवर्तन के बारे में कोई संकेत दिए बिना कहा, "वृद्धि की गति को कम करने की बात अब समझ आती है कि क्योंकि हम संयम के स्तर तक पहुंच गए हैं मुद्रास्फीति को नीचे लाने के लिए पर्याप्त होगा।
हालांकि, फेड चेयरमैन ने यह भी कहा कि इतिहास समय से पहले ढीली नीति के खिलाफ गवाही देता है। ऐसे में महंगाई पर नियंत्रण का लक्ष्य पूरा होने तक यह एक्सरसाइज जारी रहनी चाहिए। यूएस फेडरल रिजर्व की नवीनतम मौद्रिक नीति से जुड़ी समीक्षा बैठक की मिनट्स में दिखा था कि सदस्यों के एक बड़े गुट ने नीतिगत दरों में वृद्धि की गति धीमी करने को उचित ठहराया था।
