यूनिटेक ने स्टर्लिंग एंड विल्सन को बेचा बिजली पारेषण कारोबार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 07:52 PM (IST)

नई दिल्ली: संकट से जूझ रही रीयल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड ने अपना बिजली पारेषण कारोबार स्टर्लिंग एंड विल्सन को बेच दिया। मंगलवार को मिली जानकारी मुताबिक यूनिटेक पावर ट्रांसमिशन , बिजली पारेषण लाइन बिछाने और उसके विनिर्माण कारोबार में शामिल है। यूनिटेक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने यूनिटेक पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के सभी जारी और चुकता शेयर पूंजी की बिक्री के लिए स्टर्लिंग एंड विल्सन प्राइवेट लिमिटेड के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। 

लेकिन कंपनी ने सौदे के मूल्य के बारे में कुछ बताया नही है। उच्चतम न्यायालय ने यूनिटेक को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिटेक पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी थी। सौदे की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस लेनदेन के पूरा होने के बाद यूनिटेक पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड शापूरजी पालोनजी प्रवर्तित स्टर्लिंग एंड विल्सन प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन जाएगी। यूनिटेक अपने ग्राहकों को आवासीय परियोजनाओं की समय पर आपूर्ति नहीं कर पाई जिसके चलते उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। घर खरीदारों ने पैसे वापस करने या फ्लैट पाने के लिए उच्चतम न्यायालय समेत विभिन्न अदालतों में मामले दर्ज किए हैं। यूनिटेक के दो प्रबंधक निदेशक फिलहाल जेल में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News